January 9, 2025

वन विभाग के सामने साधु समाज की समाधि स्थल पर फैले अतिक्रमण का मामला पहुंचा जनसुनवाई में

rtm

रतलाम,07 जनवरी(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन द्वारा जनसुनवाई करते हुए 103 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए। इस दौरान जनसुनवाई में वन विभाग के सामने स्थित साधु समाज की समाधि स्थल पर अतिक्रमण का मामला कलेक्टर के सामने आया।

जनसुनवाई में गौशाला रोड रतलाम निवासी विवेक राठौर ने अपने आवेदन में कहा है कि नाथ समाज में मृत्युपरांत समाधि देने का प्रावधान है। सागोद रोड स्थित वन विभाग के सामने इस कार्य हेतु भूमि आवंटित की गई थी,वर्ष 1991 उक्त स्थान के समीप धीरे-धीरे रहवासी बसने लगे और कई लोगो ने समाधि लगाए जाने पर आपत्ति जताई थी। रतलाम जिले में वर्ष 1991 में पदस्थ कलेक्टर एम एम उपाध्याय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज की धार्मिक भावना का ध्यान रखते हुए कलेक्टर दवारा समाधि स्थल हेतु पर्यावरण पार्क जामण पाटली में भूमि आवंटित की गई थी।

साथ ही पूर्व समाधि स्थल पर नवीन समाधि पर रोक लगाते हुए केवल उक्त स्थान की देखरेख और पूजापाठ करने की अनुमति प्रदान की थी। लेकिन वर्तमान समय में स्थल के आसपास के लोगों ने अपने घरो का अवैध निर्माण शुरू कर दिया है ,साथ ही एक ओर अन्य पक्ष ने नाले का भराव करते हुए समाधि स्थल की भूमि पर अतिक्रमण करना आरम्भ कर दिया है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने पूर्व कलेक्टर द्वारा दिये आदेश के दस्तावेज देखने के बाद
प्रकरण निराकरण हेतु तहसीलदार रतलाम सीटी को भेजा गया है।

You may have missed