November 16, 2024

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई,दुग्घ संघ प्रबन्धक दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (देखें लाइव विडियो )

रतलाम,16 मई (इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने रतलाम दुग्ध संघ के शाखा

प्रबन्धक को दस हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है। शाखा प्रबंधक जीएल बीरम ने एक लाख से अधिक का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अमृत सागर कालोनी निवासी रमित पिता चन्दशेखर जैन 29 ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी,कि दुग्ध संघ प्रबन्धक जीएल बीरम द्वारा डीजल का बिल

पास करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। रमित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने दुग्ध संघ में दो पिकअप वैन लगा रखी है,जिसके डीजल का एक लाख अडतीस हजार रुपए का भुगतान बाकी है। इस बिल को पास करने के लिए मैनेजर बीरम द्वारा दस हजार रु. की रिश्वत पूर्व में ली जा चुकी है और अभी भी दस हजार रु. की मांग की जा रही है।
रमित की शिकायक के आधार पर आज दोपहर लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर रमित को रिश्वत देने के लिए भेजा। रमित जैन ने जीएल बीरम को सागोद रोड स्थित दुग्ध संघ कार्यालय में जाकर दस हजार रु. सौंपे और लोकायुक्त के दल ने इशारा मिलते ही भ्रष्ट प्रबन्धक को धर दबोचा। उसके हाथ रसायन वाले घोल से धुलवाए गए और उसके हाथ रंगीन हो गए।
लोकायुक्त डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर के अनुसार,इस मामले में शाखा प्रंबन्धक जीएल बीरम के अलावा सेल्स प्रमोटर सौरभ जैन को भी आरोपी बनाया गया है। दोनो के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी राठौर के मुताबिक मामले की जांच में यदि और भी कोई इसमें लिप्त पाया जाएगा तो उसके विरुध्द भी कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed