लायनेस क्लब का राधाकृष्ण विद्यालय में वृक्षारोपण एवं सामग्री का वितरण
रतलाम14 जुलाई (इ खबरटुडे)। लायनेन्स प्रथमा कौशिक की अध्यक्षता में लायनेन्स क्लब रतलाम द्वारा गोद लिए राधाकृष्ण विद्यालय में सुषमा श्रीवास्तव के मुख्य अतिथि में वृक्षारोपण एवं ११० जोड़ी चप्पल, बिस्किल, ट्राफियाँ व पेन बच्चों को प्रदान की गई । इस अवसर पर डॉक्टर सुलोचना शर्मा ने कहा कि बच्चों को अपने शरीर के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए ।
मुख्य अतिथि सुषमा श्रीवास्तव चीफ मल्टीपल एडवाईजर ने कहा कि वृक्ष हमें प्राण वायु देते है। पौधों को लगाना एवं उनकी रक्षा करना हमारा धर्म है। प्रथमा कौशिक ने कहा कि लायनेन्स क्लब जरूरतमंदो बच्चों को उपयोग के लिए सामग्री प्रदान करता है । मेरा बच्चों से आग्रह है कि वे भी उन्हें प्रदान की गई सामग्री का उपयोग प्राथमिकता से करें। इस अवसर पर डॉ. लायनेन्स सुलोचना शर्मा द्वारा संस्कार कक्षा भी लगाए गई । इसी दिन विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया । संचालन एवं आभार सचिव सीमा भारद्वाज ने किया । इस अवसर पर डॉ. संध्या उपाध्याय, कुसुम शर्मा, कोमल पोरवाल, लता सेठिया एवं विद्यालय की अंजली दुबे, अनोखीलाल बसेरा, नफीसा खान आदि उपस्थित थे ।