January 23, 2025
govt office

इंदौर,27मार्च (इ खबरटुडे)। अब लर्निंग लाइसेंस पाने के लिए आवेदक को परिवहन कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। परिवहन विभाग व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है। आवेदक को विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। पास होने पर वहीं से लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा। पक्का लाइसेंस पाने के लिए ही आरटीओ आना होगा।

अधिकारियों ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक आवेदक को लर्निंग लाइसेंस पाने के लिए आरटीओ नहीं आना होगा। ऑनलाइन टेस्ट में 10 में से 6 जवाबों का सही जवाब देने पर आवेदक पास हो जाएगा। इसके बाद उसे वेबसाइट या ईमेल पर लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा। छह माह के भीतर उसे आरटीओ आना होगा, जहां दस्तावेजों का परीक्षण होगा।

फिर हाईटेक ट्रायल ट्रैक पर टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद एक घंटे के भीतर लाइसेंस दे दिया जाएगा। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए लिंक दी गई है। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी के मुताबिक लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा लेना बंद किया जाएगा। अभी इस संबंध में आदेश नहीं आया है लेकिन हम तैयारियों पर काम कर रहे हैं।

– महिलाओं के लाइसेंस पूरी तरह मुफ्त हैं।
– अभी टैबलेट पर होती है लर्निंग लाइसेंस परीक्षा।
– 10 में से 6 जवाबों का सही जवाब देने पर पास।

You may have missed