November 15, 2024

रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन के लिए प्राइवेट बिल्डर्स से किया जाएगा संपर्क

रतलाम,11 जून (इ खबर टुडे)।प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए रोजगार सेतु पोर्टल पर नियोक्ताओ द्वारा किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन कार्य की प्रगति के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न निर्माण, विभागों तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मिले, इसके लिए निर्माण विभागों के अधिकारी ठेकेदारों को अपना पंजीयन रोजगार सेतु पोर्टल पर करवाने के लिए प्रेरित किया जाए, उनसे संपर्क कर रोजगार सेतु पोर्टल की जानकारी दें। कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित ठेकेदारों की जानकारी दी गई।

नगर निगम को निर्देशित किया कि प्राइवेट बिल्डर्स से भी संपर्क कर उनको पंजीयन के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, डूडा तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।

जल संसाधन विभाग ने बताया कि उनके विभाग से संबंधित चार ठेकेदार पोर्टल पर पंजीयन करवा चुके हैं। कलेक्टर ने निर्माण विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग से संबंध 15 ठेकेदार हैं जबकि जल संसाधन विभाग द्वारा चार ठेकेदारों की जानकारी दी गई।

You may have missed

This will close in 0 seconds