December 24, 2024

रेलवे कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर को यथावत रखने के लिए बजरंग दल ने दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी

रतलाम,13 फरवरी (इ खबरटुडे)। रेलवे कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर को रेल प्रशासन द्वारा तोडे जाने की खबरों के बीच रविवार को विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को बजरंग दल ने इस सम्बन्ध में मण्डल रेल प्रबन्धक को ज्ञापन सौंपा। बजरंगी हनुमान मन्दिर से जुलूस बनाकर नारेबाजी करते हुए डीआरएम आफिस पंहुचे थे।
ज्ञापन देने के पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर बडी संख्या में बजरंग दल के सदस्य हनुमान मन्दिर पर एकत्रित हुए। बजरंग दल जिला संयोजक आशीष सोनी के नेतृत्व में नारे लगाते हुए वे मण्डल रेल कार्यालय पंहुचे और मन्दिर को नहीं हटाने के लिए उन्होने ज्ञापन दिया।
बजरंग दल द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि कालोनी में स्थित यह हनुमान मन्दिर क्षेत्र के हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र है। इसे तोडे जाने से हिन्दुओं की धार्मिक आस्थाएं आहत होगी। ज्ञापन में कहा गया है कि रेल प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीनों पर बने मस्जिद,दरगाह व चर्च पर कार्यवाही ना करते हुए केवल मन्दिर पर कार्यवाही किए जाने से हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। यदि रेलवे की रुचि सचमुच में अतिक्रमण हटाने में है,तो संपूर्ण रेलवे क्षेत्र की सभी मस्जिद,दरगाह व चर्च इत्यादि को भी हटाने की कार्यवाही की जाए। इस प्रकार की बिना भेदभाव वाली कार्यवाही का बजरंग दल स्वागत करेगा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि केवल हिन्दू समाज को द्वेषतावष निशाना बनाया गया तो बजरंग दल उग्र आन्दोलन करेगा।
ज्ञापन देते समय बजरंग दल जिला संयोजक आशीष सोनी,सह संयोजक मोहित चौबे,मनोज सगरवंशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवन्त भाटी समेत बडी संख्या में बजरंग दल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds