November 23, 2024

रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया पटवारी

सीमांकन के लिए मांगे थे दो लाख रुपए

रतलाम,14 मई (इ खबरटुडे)। जिले की सैलाना तहसील के ग्राम सरवन में पदस्थ एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने आज चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने जमीन के सीमांकन के लिए दो लाख रु.की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,फरियादी रामचन्द्र उर्फ राजू गूर्जर ने विगत दिनों सरवन के नन्दू मोगिया से एक बीघा जमीन क्रय की थी। इस भूमि के सीमांकन के लिए रामचन्द्र गूर्जर ने जब पटवारी मांगीलाल अटोरिया से बात की तो पटवारी ने इस कार्य के लिए दो लाख रु.की रिश्वत मांगी। रिश्वत की रकम की पहली किश्त पचास हजार रु.तय हुई थी।
रामचन्द्र उर्फ राजू गूर्जर ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। लोकायुक्त पुलिस की योजना के मुताबिक आज फरियादी राजू गूर्जर ने भ्रष्ट पटवारी मांगीलाल अटोरिया को रिश्वत की रकम की पहली किश्त देने के लिए अपनी किराना दुकान पर बुलाया और पटवारी को चालीस हजार रु.दिए। जैसे ही राजू गूर्जर ने पटवारी को रिश्वत की रकम सौंपी,घात लगाकर बैठे लोकायुक्त पुलिस के दल ने पटवारी को धरदबोचा। पटवारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed