November 19, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग का प्रथम वर्ष अभ्यास पथसंचलन

रतलाम ,07जून (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग का प्रथम वर्ष शिक्षण दिनांक 24-मई से 14 जून तक हिमालय इंटरनेशनल स्कूल रतलाम में चल रहा हैं, जिसमें मालवा प्रांत के 28 जिलों के 3 वाहिनी के 9 गण में विभाजित शिक्षार्थी सम्मिलित हैं, 20 शिक्षक, 5 पालक प्रमुख, 6 सेवा प्रमुख, 13 संचालक,प्रबंधक टोली के अधिकारीगण प्रात: 4.15 पर जागरण के पश्चात प्रार्थना, योग, शारीरिक, समता, नियुद्ध, दंड विन्यास, बौद्धिक चर्चा जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर जिले के ग्रामीण के स्वयंसेवक भोजन ग्रहण के बाद रात्री 10 बजे दीप विसर्जन के पश्चात विश्राम करते हैं।

दिनांक 5-जून को संघ शिक्षा वर्ग स्थल हिमालय इंटरनेशनल स्कूल से 2 कि.मी. दुर ग्राम धराड़ तक घोष के साथ अनुशासनबद्ध होकर कदमताल करते हुए अभ्यास पथसंचलन निकाला गया जो प्राचीन श्री महाकाल मंदिर धराड प्रांगण में सभा के रुप में परिवर्तित हो गया जहां पर मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दिनेश तेजरा ने अपने उद्बोधन में जलियांवाला बाग हत्याकांड कंप्यूटर के बारे में विस्तृत बताया कि हमारी आजादी कितने ही क्रांतिकारियों के शहीद होने पर मिली है।

अत: सदैव मातृभूमि की रक्षा के लिए स्वयंसेवक को तैयार रहना चाहिए, आपने बताया कि अंग्रेजों के तानाशाहीपूर्ण कानून रौलेट एक्ट के शांतिपूर्ण विरोध में अमृतसर के जलियांवाला बाग में सत्यागृह चल रहा था। जहां जनरल डायर ने जलियांवाला बाग को चारों और से घेरकर बिना चेतावनी दिए अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें 3 हजार लोग शहीद हो गये। इस जघन्य हत्याकांड के बदले की ज्वाला 20 वर्षों तक अपने सीने में अमर क्रांतिकारी ऊधमसिंह ने जगाई रखी और जनरल डायर को मौत के घाट उतारकर हंसते हुए फांसी पर चढ़ गये ऐसी होती हैं। देशभक्ति जिसमें राष्ट्र के लिए स्वयं बलिदान हो जाते हैं।

ग्राम धराड़ के शिवमंदिर प्रांगण में स्वंयसेवकों ने भारतीय इतिहास के अजेय योद्धा श्री बाजीराव पेशवा के सम्मान में युद्ध के मैदान के वीरों की तरह खड़े-खड़े ही भोजन ग्रहण किया। इस प्रकार संघ शिक्षा वर्ग में राष्ट्र नवनिर्माण हेतु स्वयंसेवक तैयार होते जो आगे चलकर देश व समाज की सेवा में समर्पित होकर भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु सदैव तन,मन,धन से तत्पर रहते हैं।

You may have missed