November 22, 2024

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत् कार्यालयों में साफ-सफाई करें

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अक्टूबर एवं नवम्बर माह में चलेगा

रतलाम 1 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अंतर्गत अक्टूबर एवं नवम्बर माह में समस्त शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में दिये है। उन्होने कहा हैं कि अभियान अंतर्गत साफ-सफाई के पर्याप्त एवं पुख्ता बन्दोबस्त किये जायें।

कलेक्टर ने बताया कि म.प्र. के शासन के निर्देशानुसार आज से ही 19 नवम्बर 2015 तक राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत सभी शासकीय कार्यालयों एवं पंचायती राज संस्थाओं के कार्यालयों (ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत भवन) में साफ-सफाई, इनके शौचालयों एवं मूत्रालयों की साफ-सफाई एवं उसमें पानी की व्यवस्था एवं कार्यालयों में महिलाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कार्यालय एवं कार्यालयीन परिसर को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाने, कार्यलयीन सभी नस्तियों का परीक्षण किया जाकर उन्हें व्यवस्थित रूप से रखना, टूटे-फुटे एवं अनुपयोगी वस्तुओं का ऑफिस मैन्यूअल के अनुसार भण्डारण/निस्तारण का कार्य करने एवं विभिन्न गतिविधियों को राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शामिल करते हुए उनका क्रियान्व्यन करवाना सुनिश्चित करें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गेहलोत 2 अक्टूबर को रतलाम मेें
रतलाम 1 अक्टूबर थावरचंद्र गेहलोत, माननीय मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार 2 अक्टूबर 2015 को रतलाम जिले में भ्रमण पर आयेगें। वे सीतामउ से प्रात: 11:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे रतलाम आयेगे। वे को-ऑपरेटिव बैंक, जिला रतलाम द्वारा आयोजित सहकारिता सम्मेलन में भाग लेगें। वे दोपहर 4 बजे सड़क मार्ग से रतलाम से प्रस्थान कर सायकालं 5:30 बजे नागदा पहुॅचकर रात्रि विश्राम करेगें।

You may have missed