रामद्वारे में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई धन्वन्तरि जयन्ती
रतलाम,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि की जयन्ती श्री बडा रामद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.केसी पाठक व डॉ.मनीष गुप्ता समेत बडी संख्या में चिकित्सा व्यवसाय से जुडे लोग मौजूद थे।
समारोह के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। बडा रामद्वारा के महन्त श्री पुष्पराज रामस्नेही द्वारा डॉ.के सी पाठक,डॉ.मनीष गुप्ता,रामद्वारे द्वारा संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय के वैद्य इन्दुशेखर शाी,हौम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.दिनेश राव आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पं.मोहनलाल दुबे,पं.श्यामसुन्दर जी,श्रीमती किरण कटारिया,डॉ.सुशील शर्मा (लक्ष्मी औषधि भंडार),राजेन्द्रसिंह भाटी,तुषार कोठारी इत्यादि उपस्थित थे।