December 24, 2024

राज्यसभा चुनाव : यूपी के ‘रण’ में अमित शाह ने मायावती-अखिलेश यादव को पछाड़ा, 9 सीटें BJP के खाते में

amit shah

नई दिल्ली23 मार्च(ई खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश की 10वीं सीट का ‘दंगल’ बीजेपी के खाते में गया. अनिल अग्रवाल ने बीएसपी के भीमराव अंबेडकर को शिकस्त दी. 10 में से 9 सीटें बीजेपी को और एक सपा के खाते में गई है. अमित शाह की कुशल रणनीति ने एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराने में अहम भूमिका निभाई है. अमित शाह की रणनीति की बदौलत बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायवाती को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की. यूपी में भाजपा के 8 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. वहीं 10 वीं सीट पर भी कुछ असमंजस के बाद बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अनिल अग्रवाल ने जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के भीमराव अंबेडकर को शिकस्त दी.

यूपी से भाजपा के 8 उम्मीदवार अरुण जेटली, अशोक बाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता करदम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव और जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने जीत दर्ज की. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन ने जीत दर्ज की. कुल 59 सीटों में 33 निर्विरोध चुने गए. बीजेपी के पक्ष में नितिन अग्रवाल, अनिल सिंह सहित कुछ और क्रॉस वोटिंग हुई. आठ सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की थी. वहीं 9वीं सीट उसका बोनस है.

राज्यसभा चुनाव Live Updates

–  उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 9 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं, सपा की उम्मीदवार जया बच्चन की भी जीत हुई है. जया बच्चन को कुल 38 वोट मिले. बीएसपी के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को हार मिली. वहीं बीजेपी समर्थित अनिल अग्रवाल ने 10वीं सीट पर कब्जा किया.

–  कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी भाजपा के खाते में एक सीट गई.

-तेलंगाना में तीनों सीटों पर टीआरएस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की

– झारखंड में बीजेपी को झटका, दो में से एक सीट कांग्रेस ने जीती

– चुनाव आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम द्वारा डाले गये वोट को अमान्य घोषित करने की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया.

– शरद यादव के धड़े वाले जनता दल (यू) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एमपी वीरेंद्र कुमार केरल से राज्यसभा के लिए चुने गए.

– मतगणना का काम शुरू करने से पहले चुनाव आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम और भाकपा माले के विधायक राजकुमार यादव के मतों को लेकर आयी आपत्तियों का निस्तारण किया.

– झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनावों में चुनाव आयोग की अनुमति के बाद मतगणना का कार्य शुरू हुआ.

– उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती फिर से शुरू की गई.

– पश्चिम बंगाल में  तृणमूल कांग्रेस के चारों उम्मीदवार जीते. सबको 50-50 वोट मिले. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी भी जीते. उन्हें 47 वोट मिले. सीपीएम के रॉबिन देब की हार हुई. उन्हें सिर्फ 30 वोट मिले.

-झारखंड राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की. जेवीएम पी के लतेहर से विधायक प्रकाश राम ने पोलिंग एजेंट को मत नहीं दिखाया. कांग्रेस ने प्रकाश राम का वोट रद्द करने की मांग की.

– छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरोज पांडे की हुई जीत, चुनाव का यह पहला नतीजा है. सरोज पांडे को 51 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 36 वोट मिले.

– चुनाव आयोग ने सपा और बसपा की शिकायत के बाद यूपी में काउंटिंग रुकवाई

– राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यूपी की 10वीं सीट पर दिलचस्प मुकाबला है.

– निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट डालने के बाद सीएम योगी से मुलाकात की है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनका वोट सपा में ही जाएगा. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि उनका वोट किसको गया है.

– दो कांग्रेस नेताओं ने पहले बैलेट पेपर में क्रॉस वोटिंग की है. इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने नए बैलेट पेपर उनसे वोट डलवाए. अवैध वोटिंग चल रही है. हमने चुनाव आयोग से इस बारे में अपील की है. कर्नाटक में जीडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी

-बीजेपी के (324 विधायक यानी 324 वोट, 8 पर जीत तय, नौवीं सीट के लिए 28 वोट बचेंगेय जीत के लिए 37-28=9 वोट की ज़रूरत. सपा के नितिन अग्रवाल बीजेपी के साथ. BSP विधायक अनिल सिंह BJP के साथ. निषाद पार्टी के 1-1 निर्दलीय विधायक साथ. जीत के लिए अभी 5 और वोटों की ज़रूरत.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds