December 25, 2024

राजस्थान-199 सीटों के लिए वोटिंग, कई जगह EVM खराब

-voting

जयपुर,07दिसम्बर(इ खबरटुडे)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मतदान इवीएम और वीवीपैट मशीनों से कराया जा रहा है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

मतदाताओं में दिख रहा उत्‍साह
जयपुर के एक मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की कतार यह बता रही है कि इस बार मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।

सुबह 9 बजे तक 6.11 फीसद मतदान
राजस्‍थान विधानसभा की 199 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 6.11 फीसद मतदान हो चुका है। इस बीच राजस्थान में कई जगह से इवीएम खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि करीबन 3 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर इवीएम खराब होने से मतदान की प्रक्रिया या तो देर से शुरू हुई या फिर शुरू ही नहीं हो पाई।

3 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर इवीएम खराब
राजस्थान में कई जगह से इवीएम खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि करीबन 3 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर इवीएम खराब होने से मतदान की प्रक्रिया या तो देर से शुरू हुई या फिर शुरू ही नहीं हो पाई। इसे लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार सक्रिय हुए हैं और संबंधित संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट ली जा रही है। राजस्थान के आहोर में भी इवीएम में गड़बड़ी के चलते बूथ 253 और 254 पर वोटिंग शुरू होनी बाकी है।

राजस्‍थान में फिर खिलेगा भाजपा का कमल
जोधपुर के शहर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुरा पुलिया स्थित न्यू गवर्नमेंट स्कूल में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार सहित किया मतदान। शेखावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है और जनता भाजपा को पूर्णतया समर्थन कर रही है, जिसके चलते हमारी सरकार बनना तय है।

शेखावत ने कहा कि राजस्थान में अब 5 साल भाजपा और 5 साल कांग्रेस की सरकार बनने वाला ट्रेंड खत्म होगा। एक बार फिर राजस्थान में भाजपा का कमल खिलेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds