January 26, 2025

राजस्थान सियासी घमासान: बागी विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू की कार्रवाई, स्पीकर ने नोटिस भेज मांगा जवाब

cm sachin

जयपुर,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इनमें सचिन पायलट भी शामिल हैं. बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है, जिसके तहत पार्टी ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर से उनकी विधानसभा सदस्यता को रद्द करने की कार्रवाई का आग्रह किया है.

कांग्रेस की शिकायत पर स्पीकर ने इन बागी विधायकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. विधायकों को जवाब देने के लिए 17 जुलाई तक का वक्त दिया गया है. अनुमान है कि लगभग 15 विधायकों के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई का फैसला किया है.

बता दें कि मंगलवार को पार्टी ने सचिन पायलट पर कार्रवाई करते हुए उन्हें डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया था. इसके अलावा उनके समर्थन में उतरे दो मंत्रियों- रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को भी उनके पद से हटा दिया गया था. अब उन बाकी विधायकों पर कार्रवाई की जा रही है, जो संभावित रूप से पायलट खेमे में हैं.

You may have missed