February 1, 2025

रतलाम: 8 और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे

discharge

रतलाम,19 जून (इ खबरटुडे)। शुक्रवार दोपहर में मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से 8 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अब तक 90 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिनमें से 89 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। एक व्यक्ति डिस्चार्ज हुआ है लेकिन जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। अभी घर नहीं पहुंचा है। 34 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से जावरा के 4 तथा रतलाम के 4 लोगों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। जावरा के सभी मरीज गाड़ी खाना क्षेत्र के हैं।

रतलाम के 3 मरीज नयापुरा के तथा एक मरीज मोमिनपुरा का है। इस दौरान मरीजों के अस्पताल से बाहर निकलने पर उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ नर्सेज द्वारा मरीजों का अभिनंदन स्वागत किया गया ।

कलेक्टर ने मरीजों को सैनिटाइजेशन किट प्रदान किए शुभकामनाएं दी साथ ही कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत भी दी

You may have missed