June 26, 2024

रतलाम : सोमवार को भी मिले एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज

रतलाम,17 अगस्त (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में पिछले कुछ समय से कोरोना मरीजों की सख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हो रही है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 सौ पार कर चूका है। फिर भी भी नगर में अधिकांश लोग लापरवाही पूर्वक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे है। इस बीच आज भी जिले में फिर कोरोना ब्लास्ट हो गया। सोमवार को जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। वही अब तक 491 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रतलाम के डीआरपी लाईन रतलाम के 28 वर्षीय पुरुष तथा 57 वर्षीय पुरुष, त्रिलोक नगर के 44 वर्षीय पुरुष, धनजी भाई का नोहरा के 45 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय युवक तथा 22 वर्षीय युवती, ग्राम पिपलौदा के 35 वर्षीय पुरुष, जावरा के नाना साहब के मोहल्ले की 65 वर्षीय महिला एवं 24 वर्षीय युवती, लक्ष्मीनगर रतलाम के 58 वर्षीय पुरुष तथा 54 वर्षीय महिला, मिल्लत नगर के 42 वर्षीय पुरुष, सुयोग परिसर की 55 वर्षीय महिला, राजीव नगर के 28 वर्षीय युवक, बहादुरपुर खालसा जावरा के 40 वर्षीय पुरुष, ब्राह्मणों का वास के 44 वर्षीय पुरुष, नयापुरा रतलाम के 35 वर्षीय पुरुष, आशाराम बापु कालोनी के 32 वर्षीय पुरुष कोरोना सैंपल पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । इस प्रकार आज कुल18 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

You may have missed