December 26, 2024

रतलाम : रूपये देने से मना करने पर बदमाशों ने सेव व्यवसाई को दूकान में दिन-दहाड़े जान से मारने का प्रयास करते हुए की तोड़-फोड़: देखिये वीडियो

504c5243-9bea-4461-a81f-acd882922906

रतलाम,04 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले में असमाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की दिन-दहाड़े रुपयों की मांग करते हुए दुकानों में मार -पीट और तोड़ फोड़ करने लगे है। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर 1 घण्टे देरी से पहुंची।

शहर के व्यस्तम क्षेत्र गौशाला रोड चौराहे पर दिन-दहाड़े एक नमकीन की दुकान में तोड़-फोड़ की घटना घटित हुई। जिसमे पुलिस की बड़ी लापरवाही समाने आई। जहां दो बदमाशों ने क्षेत्र की नमकीन व्यवसाई की दूकान में तोड़-फोड़ हजारो का नुकसान कर दिया।

जानकारी के अनुसार डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला रोड पर नवकार नमकीन संचालक विपिन वाघेला अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान एक युवक आया और उनसे रुपयों की मांग करने लगा। इस पर विपिन वाघेला ने युवक को रूपये देने से ना कर दिया और उसके बाद युवक चला गया। लेकिन कुछ ही देर बाद दूकान पर सोनू चोटी उर्फ़ सोनू ठाकुर निवासी ईश्वर नगर व जीतू ढोली नामक दो युवक आये और गाली गलौच कर दुकान में तोड़-फोड़ करने लगे।

इस दौरान एक आरोपी ने विपिन वाघेला पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से जेब से चाकू भी निकाल लिया था। लेकिन चाकू खोलने से पहले आसपास के लोगो ने विपिन वाघेला को बदमाशों से दूर कर दिया था। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगो की भीड़ को देखते हुए दोनों आरोपी मौका देखकर भाग गये। यह घटनाक्रम करीब 1 घटे चला।

विवाद के दौरान क्षेत्रवासियो ने पुलिस को सूचना दी परन्तु पुलिस सब कुछ ख़त्म होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची । वही दुकान संचालक विपिन अपने भाई के साथ डीडी थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 327 ,427 294 ,506 और 34 के तहत मामला दर्ज कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds