January 8, 2025

रतलाम :राम मंदिर के शिलान्यास पर दीपोत्सव मनाए-काश्यप

chaitany kasyap

रतलाम ,04 अगस्त(इ खबर टुडे)।अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास अवसर पर विधायक चेतन्य काश्यप ने शहरवासियों से 5 अगस्त को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है।

उन्होंने घर-घर पर दीप जलाने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार लंका विजय कर भगवान श्री राम अयोध्या आए थे और दीपावली पर्व मना था, उसी प्रकार सालों की प्रतीक्षा के बाद हो रहे मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर दीपोत्सव मनाया जाए।

विधायक श्री काश्यप ने कहा कि भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु शिलान्यास का अवसर ऐतिहासिक होगा। इस गौरवशाली अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लागू दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दीपोत्सव मनाया जाना चाहिए।

यह मौका भारत की संस्कृति के लिए गौरवशाली होगा। देश मे सालों से जो मसले चल रहे थे, वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से हल हो रहे है और देश एकजुटता एव विकास की राह पर चल रहा है। इसकी खुशी में हर देशवासी शामिल हो।

You may have missed