January 8, 2025

रतलाम :मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों को नर्स बहनों ने राखी बांधी: देखिये वीडियो

IMG-20200803-WA0052

रतलाम ,03 अगस्त (इ खबर टुडे)। रक्षाबंधन के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के कोविड- आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों को संस्था में कार्यरत नर्स बहनों ने पीपीई किट पहनकर राखी बांधी रक्षाबंधन पर्व पर नर्स बहनों द्वारा मरीजों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र ( राखी ) बांधकर बहन का फर्ज निभाया गया

साथ ही बहनों ने भाइयों को मिठाई भी खिलाई नर्स बहनों ने भर्ती मरीज भाइयों और बहनों को रक्षा सूत्र बांधते हुए विश्वास दिलाया कि उन्हें स्वस्थ करने मै कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी ।


नर्स बहनों के इस जज्बे की सराहना करते हुये जहा उम्र दराज मरीजों ने उन्हें दूर से उन्हें अपना आशीष प्रदान किया, वहीं युवाओं ने चरण स्पर्श कर अपनी बहन का दर्जा प्रदान किया ।

You may have missed