रतलाम में रोजगार मेले का आयोजन 24 मई को
रतलाम 17 मई(इ खबरटुडे)।जिला रोजगार अधिकारी राजेन्द्रसिंह जयन्त ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 24 मई को श्री कैलाशनाथ काटजु विधि महाविद्यालय आनंद कॉलोनी रतलाम में रखा गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की 8 से 12 नियोजक नियमित पदों पर रोजगार मेले में भर्ती करेगे।
अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी
रोजगार मेले में एल.एण्ड.टी.लि. अहमदाबाद, जीफोर सिक्योर सोल्युशन लिमिटेड गुडगॉव,नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड उदयपुर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, शिवशक्ति बायोप्लानटेक इंदौर, संगम प्रा.लि. भीलवाड़ा, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम प्रदेश एवं देश की ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा ऑपरेटर सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर एवं सिक्युरेटी गार्ड एवं सुपरवाईजर सेल्स मेनेजर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी।
भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता 5वीं से स्नातक, आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वेतन पद एवं योग्यतानुसार के अतिरिक्त नियोक्ता द्वारा प्रॉविडन्ट फण्ड बोनस ईसआई छुट्टीयॉ एवं अन्य सुविधाएॅ सरकारी नियमानुसार प्रदान की जावेगी। अभ्यार्थी 24 मई को समय प्रातः 10बजे से 3 बजे विधि महाविद्यालय आनंद कॉलोनी रतलाम में अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र व छायाप्रति के साथ उपस्थित होवे।
प्रथम आओ – प्रथम पाओं के आधार पर मिलेगा दस लाख रूपये तक का ऋण
कार्यालय जिला पंचायत रतलाम द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। योजना के तहत जिले में शासन द्वारा 60 बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये 20 हजार से 10 लाख के ऋण/मार्जिन मनी सहायता वर्ष 2016-17 में उपलब्ध करायी जावेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम ने बताया कि योजना के तहत हितग्राहियों की बैंक ऋण के साथ अनुदान एवं ब्याज अनुदान भी उपलब्ध कराया जावेगा। हितग्राहियों का चयन प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर होगा। जारी निर्देश के अनुसार सभी प्रकरण जून 2016 तक बैकों में भेजना आवश्यक हैं एवं माह सितम्बर 2016 तक बैंकों से ऋण वितरण कराया जाना है।आवेदन जिला पंचायत रतलाम के हाथकरघा विभाग में जमा कराये जा सकते है।