January 26, 2025

रतलाम :बेंगलुरु से आये 56 प्रवासी मजदूरों की गई स्क्रिनिग,मजदूरों को दी होम क्वारन्टीन की सलाह

anil selana

रतलाम,08 जून (इ खबरटुडे)।ग्रामीण क्षेत्रों से अन्य जिलों में गये प्रवासी मजदूरों का आना अभी भी जारी है । बेंगलुरु जिले से करीब 56 प्रवासी मजदूरों का दल ग्राम आम्बा में आया। ये सभी प्रवासी मजदूर ग्राम आम्बा के निवासी है।

इन मजदूरों के लौटने पर ग्राम पंचायत द्वारा इन्हें ग्राम से बाहर ही रोक लिया और फिर स्वास्थ्य विभाग पिपलोदा बी एम ओ डॉ योगेंद्र गामड़ को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पंचायत सचिव दिलीप चौहान द्वारा सूचना दी गई।

इन प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग पिपलोदा की टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के बी एम ओ डॉ योगेन्द्र गामड़ के मार्गदर्शन में आयुष चिकित्सक डॉ.प्रीतम कटारा,डॉ.तरुण गर्ग,अनिल मेहता प्रभारी शास.आयुष औषधालय हतनारा,अशोक पोरवाल,सी.बी.चटप एवं कमल चारेल द्वारा मोके पर पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण व् स्क्रीनिंग की गई ।

परीक्षण में सभी लोग स्वस्थ पाये गए। इन प्रवासी मजदूरों को होम क्वारन्टीन की सलाह एवं कोरोना वाइरस संबंधी जानकारी भी दी गई ।

You may have missed