रतलाम बन्द,जनजीवन प्रभावित
व्यापम घोटाले के खिलाफ कांग्रेस के बन्द का आव्हान खासा असर
रतलाम,1 मार्च (इ खबर टुडे)। व्यापम घोटाले के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेशव्यापी बन्द का रतलाम में खासा असर हुआ है। शहर के तमाम प्रमुख बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बन्द रहे,वहीं सड़कों पर आवाजाही भी आम दिनों की तुलना में काफी कम रही।
कांग्रेस के बन्द के आव्हान के मद्देनजर सुबह से ही शहर के बाजार व दुकानें आदि बन्द थे। दोपहर को कांग्रेस नेताओं ने वाहनों पर जुलूस निकालकर बन्द के पक्ष में माहौल बनाया। कुछेक खुली हुई दुकानों को भी कांग्रेस नेताओं ने बन्द करवा दिया। बन्द के आव्हान के फलस्वरुप टेम्पो पूरी तरह बन्द रहे जबकि आटो रिक्शा भी बेहद कम चले। आटो टेम्पो के बन्द होने का असर बाहर से आने वाले तथा बाहर जाने वाले लोगों पर हुआ,जिन्हे स्टेशन,बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर पंहुचने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पडा। बन्द के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं है।