October 15, 2024

रतलाम: पुलिस ने 5 लाख 80 हजार रूपये के 40 गुम मोबाईल बरामद कर असली मालिकों को सौंपे

रतलाम,03 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। गुम हुए मोबाइल को ढूंढ कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपने के अभियान के तहत रतलाम पुलिस ने अब लगभग 6 लाख रूपए मूल्य के 40 गुम हुए मोबाइल को बरामद किया है। शनिवार दोपहर को एसपी गौरव तिवारी ने इन मोबाइलों को उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा।

एसपी गौरव तिवारी द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए माह जनवरी 2019 सें एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक शहर डॉ इन्द्रजीत बाकलवार एवं अति.पुलिस अधीक्षक[(ग्रामीण) सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया ।

अभियान के तहत लगभग 200 से अधिक मोबाईल की ट्रैकिंग की गई
गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यो के विभिन्‍न शहरों से प्राप्त कर 40 मोबाईल रिकवर किये गये । जनवरी 2019 से चलाये जा रहे गुम मोबाईल अभियान के तहत अब तक लगभग कुल 35 लाख 57 हजार रूपये के 268 गुम मोबाईल बरामद किये जा चुके है।

अभियान के तहत सायबर सेल के एसआई अनुराग यादव, आर. विपुल भावसार, आर. मनमोहन शर्मा, आर. हिम्मत सिंड, आर बलराम पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्हे पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा इन्हें नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

You may have missed