रतलाम पुलिस ने सात लाख रूपये कीमत के 51 मोबाइल को बरामद कर असली मालिकों को सौंपे
रतलाम,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हे उनके असली मालिकों को सौंपने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने लगभग साढे सात लाख किमत के इक्यावन मोबाइल और बरामद किए है।
रतलाम पुलिस की माने तो जनवरी 2019 से अब तक 17 लाख रुपए से अधिक मूल्य के कुल 122 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। गुरुवार शाम को भी बरामद मोबाइल को पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी गौरव तिवारी द्वारा उनके मालिकों को सौंपा गया। दिपावली के पूर्व अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
गुरुवार शाम को नए पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी गौरव तिवारी ने बरामद मोबाइलों को सौंपा। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अभियान में 51 मोबाइल और बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार के गुम एंव चोरी गये मोबाईलों की जांच में अधिकांश मोबाईलों में गुम होने संबंधी तथ्य सामने आए हैं।
राजस्थान, गुजरात से भी मिले मोबाइल
पुलिस के अनुसार गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात के विभिन्न शहरों से बरामद किये गये हैं । सभी मोबाईल अलग-अलग व्यक्तियों से प्राप्त हुए हैं एवं उनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड पर गिरा मिला जिसे उनके द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया । पुलिस जांच में सहयोग करने पर पुलिस ने इन लोगों को भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी ।