November 23, 2024

रतलाम: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बुजुर्ग की मौत

रतलाम,06 मार्च (इ खबर टुडे )। रतलाम जिले के नामली में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने क्लीनिक के भार हगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर नामली पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नामली थाना क्षेत्र गोविन्दराम मालवीय 70 वर्षीय को गुरुवार रात से ख़ासी जुखाम की शिकायत हो रही थी। शुक्रवार सुबह खाना खाने के बाद गोविन्द राम सोसाइटी के पास स्थित प्रेम सुमन क्लीनक पर गए जहा मौजूद अर्पित शर्मा नामक डॉक्टर ने उन्हें इजेक्शन लगाया और घर भेज दिया। लेकिन घर आने के कुछ देर बाद ही गोविन्दराम की तबियत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगो का डॉक्टर अर्पित शर्मा से विवाद हो गया।

मामले की जानकारी मिलने पर नामली पुलिस मौके पर पहुंची ,और क्लिनिक को बंद करवाया गया। पुलिस मृतक गोविन्दराम को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहा मृतक का पीएम जारी है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा ,फ़िलहाल मर्ग कायम कर दिया गया है।

You may have missed