mainरतलाम

रतलाम-झाबुआ लोस और देवास विस उप चुनाव : अब तक 50 प्रतिशत मतदान

रतलाम21 नवंबर ईख़बर टुडे। 45 फीसदी मतदान  सुबह से जारी वोटिंग में रतलाम संसदीय क्षेत्र में अब तक 45 फीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं देवास में 50 फीसदी मतदान हुआ है।

मालवा में शनिवार सुबह 7 बजे से झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र और देवास विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी है। दोनों ही सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा ने ही बाजी मारी थी। सांसद दिलीपसिंह भूरिया और विधायक तुकोजीराव पवार के निधन से ये सीटें रिक्त हुई हैं।

Back to top button