January 23, 2025

Corona Infection Ratlam : जिले में कोरोना का संक्रमण जारी, आज भी 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए

corona virus

रतलाम 25 दिसंबर( ई खबर टुडे)। जिले में कोरोना का संक्रमण Corona Infaction लगातार जारी है. शुक्रवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.

जानकारी के अनुसार आज रतलाम के शक्ति नगर की 27 वर्षीय महिला, ग्राम विरियाखेडी के 38 वर्षीय पुरुष, 35, 30 तथा 40 वर्षीय महिला, रतलाम के सैलाना बस स्टैण्ड की 50 वर्षीय महिला, दीनदयाल नगर के 60 वर्षीय पुरुष, पीएनटी कालोनी की 64 वर्षीय महिला, हाट रोड की 45 वर्षीय महिला, गांधीनगर की 25 वर्षीय महिला, वृद्धाश्रम की 84 वर्षीय, 70 वर्षीय, 85 वर्षीय, 65 वर्षीय महिलाएं, 75 वर्षीय, 72 वर्षीय, 67 वर्षीय, 31 वर्षीय, 76 वर्षीय, 70 वर्षीय, 76 वर्षीय पुरुष, फ्रीगंज के 55 वर्षीय पुरुष, लक्ष्मणपुरा 79 वर्षीय पुरुष, गौशाला रोड की 81 वर्षीय महिला, नौलाईपुरा के 55 वर्षीय पुरुष, मोहन नगर के 14 वर्षीय बालक, 40 तथा 65 वर्षीय महिलाएं, पीएनटी कालोनी की 21 वर्षीय युवती के सेम्पल पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस प्रकार आज 29 पाजीटिव मरीज सामने आ चुके.

You may have missed