रतलाम चेम्पियन लीग आरसीएल कप के 12 दिन निर्णायक दौर में पहुच गया
थडर चेलेजंर और बाबु वोरीयर्स जीती
रतलाम,02जनवरी (इ खबरटुडे)।स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री एवं राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से नेहरु स्टेडियम में दूधिया रोशनी के मध्य रतलाम चेम्पियन लीग आरसीएल कप के 12 दिन निर्णायक दौर में पहुच गया प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में दर्शकों रोमांचक मैच का आन्द ले रहें । समिति के यतेल्द्र भारद्वाज एवं जयेश राठोर ने बताया कि अब जो मैच खेले जा रहे है उसमें टीम अपना सर्वश्रेश्ठ प्रर्दशन कर सेमीफाइनल में जगह बनाने में लगी है ।
आज खेले गए थण्डर चेलेन्जर वि फ्रिडम टाइगर एवं किंग कोबरा वि बाबु वारीयर्स के मध्य मैच खेले गए । भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित कोठारी एवं वरिष्ट पत्रकार शरद जोशी पार्षद सुशील कुमावत विजय पासा एवं राजु सोनी द्वारा खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया गया ।
थण्डर चेलेन्जर वि फ्रिडम टाइगर मैच में अपने तीन मैच गवाने वाली थडर ने अपना शानदार प्रर्दशन कर फ्रिडम टाइगर को शिकस्त दी पहले बल्लेबाजी कर फ्रिडम टाइगर ने निर्धारीत 12 ओवर में 8 विकेट पर 65 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें हरीश सोनानी 27 रन बनाये जिसके जवाब थडर चेलेन्जर ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम आवेर मे मैच जीत लिया बल्लैबाज साजीद मिर्जा 22 एवं इमरान ने 14 रनों के साथ 04 विकेट से मैच जीत लिया । किंग कोबरा वि बाबु वारीयर्स के मध्य मैच बाबु वाीयर्स नें पहले बल्लैबाजी करते हुए 12 ओवर में 68 रन 7 विकेट पर बनाये जिसमें कालु कन्ट्रोल 20 सर्वाधिक रन बनायें किग कोबरा के जतीन उपाध्याय ने सर्वश्रेष्ठ गैदबाजी कर 02 विकेट लिए , किगं कोबर के नितीन ने 18 मैच बहुत ही रोमाचंक मुकाबले में बाबु वोरीयर्स ने 6 रनों से मैच जित लिया , किगं कोबरा ने अपने चारों लिग मैच में हार का सामना करना पड़ा ।
मैन आफ द मैच थडर चेलेजर के जितेन्द्र मेहता रहें
गायत्री मल्टीप्लेक्स मैन आफ द मैच थडर चेलेजर के जितेन्द्र मेहता रहें । द्वितीय मैच में प्रतियोगिता में बल्लैबाजों ओर गैदबाजों को कई दर्शकों एवं टीम आनर द्वारा नगद पुरस्कार भी दिए जा रहे है । स्कोरर दिग्वीजय सिंह अंपायर टोनी , युगान्तर एवं विजय लेफटी राहुल रांर्का द्वारा एवं कमेन्टेटर चचंल सिद्वु फेम , गोंविद मालवीय प्रदीप राव योगेन्द्रसिंह जादौन एवं विवेक कुमार द्वारा आकर्षण का केन्द्र रही ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के डीसीएम अजय ठाकुर , विकास कोठारी , भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय , अश्वनी शर्मा ,ऐल्डरमेन गोपाल सोलंकी,ऐल्डरमेन प्रभुनेका पूर्व पार्षद पवन सोमानी , पार्षद प्रहलाद जाट , दिनेश पोरवाल , जयेश राठौर अनुज शर्मा , भीमसिह गामड़ ,मोहित चैबे , मधु शिरोडकर , आशीश सोनी , अमित गेहलोत , योगेश कैथवास , श्रीकान्त राधेश्याम सोनकर , बाबु , एसबीआई के राजेष तिवारी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल रोतेला धीरज प्रजापती आशीश मेहता अभिषेक पटेल , पवन बाफला , भययु मीणा कमलेश शर्मा चेतनशर्मा रिकु पवार , इकबाल , प्रिंस बना , राजू माली , शब्बीरभाई जगदीश शर्मा , निलेश राजौरीया ,भीम, कमल शर्मा ,जितेन्द्र राव ,अजय मालाकार , प्रदीप राव फिरोज खान, वैभव उपाध्याय दिपक मईडा , अभिषेक , शब्बीरभाई एवं बड़ी संख्या में परिवार के साथ महिलाओं ने भी खिलाडियो का उत्साह वर्धन किया ।