रतलाम के युवा फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा,फैशन शो के निर्णायक के रुप में आमंत्रित
रतलाम,23 जनवरी (इ खबरटुडे)। श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इन्दौर द्वारा आयोजित किए जा रहे फैशन शो विनिर्मह 2020 में रतलाम के युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा को निर्णायक के रुप में आमंत्रित किया गया है। इस फैशन शो में देश भर के अनेक फैशन डिजाइनर्स और प्रख्यात माडल्स भाग लेंगे। रतलाम जैसे शहर के किसी कलाकार को इस स्तर पर सम्मान मिलने का यह पहला मौका है।
श्री वैष्णव विद्यापीठ विवि के अन्तर्गत संचालित श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट आफ टैक्सटाईल टैक्नालाजी द्वारा देश के उभरते हुए फैशन डिजाइनर्स और माड़ल्स को प्रमोट करने के लिए फैशन शो का आयोजन किया जाता है। तीसरा फैशन शो विनिर्म:2020 इस वर्ष 29 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस फैशन शो में रतलाम के युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा को निर्णायक के रुप में आमंत्रित किया गया है। फैशन शो के दूसरे निर्णायक क्रिएटिव विजन यूएसए स्टुडियो से जुडे निर्माता निर्देशक अमिताभ चौहान रहेंगे। इस फैशन शो में टैक्सटाइल और फैशन इण्डस्ट्री से जुडी कई बडी हस्तियां,फैशन डिजाईनर्स और माडल्स शामिल होंगे।