November 23, 2024

रतलाम के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी की हादसे में मौत

रतलाम,11 जुलाई (इ खबरटुडे)। भांजी की शादी से ढोढर लौट रहे रतलाम भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रहलाद पोरवाल, पत्नी और एक अन्य महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्राम बेड़ावन्या में तूफान गाड़ी से उनकी कार की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि वाहनों को काटकर शव बाहर निकाले गए। दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं।

हादसा सोमवार दोपहर करीब 4 बजे जावरा मार्ग पर घिनौदा और नागदा के बीच ग्राम बेड़ावन्या के मोड़ पर हुआ। पुलिस के मुताबिक प्रहलाद पिता मिश्रीलाल पोरवाल (55) पत्नी अलका पोरवाल (52) व अनुसुइया पति मुन्न्ालाल सेन तीनों निवासी ढोढर स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी 09-सीएल 4801) से इंदौर से लौट रहे थे, तभी मोड़ पर सामने से आ रही तूफान (एमपी 13-बीए 3026) से भिड़ंत हो गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार पोरवाल दंपति सहित तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को काटकर शवों को ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाचरौद सिविल अस्पताल लाए। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव परिजन को सौंप दिए गए। वहीं तूफान में नामली के पास किसी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे नागदा बिरलाग्राम सी-ब्लॉक निवासी परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
ये हुए घायल
हादसे में सरेकुंवर पति पुष्कर सोलंकी (24), श्रीकुंवर मांगूसिंह (30), पुष्कर सोलंकी पिता मांगूसिंह (25), खुमानसिंह पिता ओंकारसिंह सोलंकी (45), हेमा पिता भंवरसिंह (5) वर्ष शामिल है। इन्हें शासकीय अस्पताल नागदा लाए, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया गया।
प्रहलाद पोरवाल की आकस्मिक मृत्यु पर कृषि मंत्री बिसेन ने शोक संवेदना व्यक्त की
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री म.प्र. शासन गौरीशंकर बिसेन ने मध्यप्रदेश गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रहलाद पोरवाल की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की है।श्री बिसेन ने उनकी आकस्मिक मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस दुखद घडी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की है।

You may have missed