mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम :केदारेश्वर के समीप जंगल में नाबालिग युवती से बलात्कार

रतलाम,25 अगस्त (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती से एक आरोपी द्वारा दुष्कर्म किये जाने की सननसीखेज घटना सामने आई है. आरोपी ने रेप के बाद घटना की जानकारी किसी को भी बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म की यह वारदात 1 अगस्त की है।

सैलाना थाना उप-निरीक्षक राजश्री सिसौदिया से मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त को सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नयाटापरा के समीप स्थित केदारेश्वर के जंगल में आरोपी सोहन मईड़ा 22 वर्षीय निवासी गोरधनपूरा ने जंगल में बकरी चराने गई एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद आरोपी सोहन ने युवती को मामले को उजागर करने पर जान से मार ने धमकी दी। अपने साथ हुए घटनाक्रम के बाद युवती ने हिम्मत कर 24 दिनों के बाद अपने परिजनों घटना की जानकारी दी।

परिजन युवती को लेकर सैलाना थाने पहुंचे और पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल और बयान दर्ज कर आरोपी सोहन के खिलाफ धारा 376 ,506 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। फ़िलहाल आरोपी फ़रार है ,पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button