mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम :संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिला 42 वर्षीय पुरुष

रतलाम,25 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र एक गांव के खेत पर क्षेत्र के ही 42 वर्षीय पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत का कारण जहर पीना बताया जा रहा है। बिलपांक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बिलपांक थाना क्षेत्र ग्राम उमरन निवासी नंदराम पिता अम्बाराम जाति भील 42 वर्षीय खेत पर अचेत होकर पड़ा हुआ था। इस दौरान आसपास के लोग नंदराम के पास पहुंचे और उसके परिजन को सूचना दी। सूचना मिलने पर नंदराम का बेटा अपने दोस्तों के साथ नंदराम को लेकर जिला अस्पतला पहुंचा जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों के अनुसार मृतक की मौत की वजह जहर पीना बताया जा रहा है।

मृतक के परिवार में उसकी पत्नी ,एक बेटा और तीन बेटिया है। घटना के समय मृतक की पत्नी किसी अन्य खेत पर मजदूरी करने गई हुई थी। वही मृतक के बेटे के अनुसार आत्महत्या करने जैसा कोई कारण नहीं था। फ़िलहाल ,पुलिस मर्ग क़ायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम कर शाम तक शव परिजनों को सोप दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button