mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम : ओवेरटेक के दौरान महिला शिक्षिका आई ट्रेक्टर की चपेट में ,घटनास्थल पर मौत

रतलाम,09 जुलाई (इ खबरटुडे)। ओवेरटेक के दौरान स्कूल से घर लौट रही महिला शिक्षिका की ट्रेक्टर की चपटे में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से भाग गया। दीनदयाल नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिनदयाल नगर थाने के एसआई मुकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार कनेरी शासकीय स्कूल से लौट रही महिला शिक्षिका सविता राव जाधव निवासी शुभम परिसर शाम 5 :15 बजे अपने घर लोट रही थी। इस दौरान कनेरी से कुछ ही दूर रास्ते में एक माल से भरे ट्रेक्टर को ओवेरटेक करने के दौरान सविता ट्राली के पिछले पहिये की चपेट में आ गई ,इस दौरान ट्राली का पहिया महिला के सर के ऊपर चढ़ गया और जिससे से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस दौरान ट्रेक्टर भी रास्ते के एक और पलट गया। जिसके बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। सूचना मिलने पर दिनदयाल नगर थाने के एसआई मुकेश कुमार पहुंचे और उन्होंने ट्रेक्टर के इंजन को बंद कर मृतिका के शव को जिला अस्पतला पहुंचाया। जहा से शव का पोस्टमार्टम कर मृतिका के परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

Back to top button