February 1, 2025

रतलाम:मंगलवार को 6 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे

a37ca9da-c192-4c7c-9e37-5734c72d39d5

रतलाम,14 जुलाई( इ खबर टुडे)।रतलाम मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से मंगलवार को 6 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान,पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा स्टाफ ने मरीज का स्वागत किया अभिनंदन किया ।

मंगलवार को जावरा के छिपापूरा के दो मरीज, रतलाम के लोहार रोड, महावीर नगर ,राजीव नगर ,पटेल कॉलोनी के एक-एक मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकले । एक्टिव पॉजिटिव भर्ती पेशेंट संख्या शेष 40 है।

You may have missed