December 25, 2024

रतलाम:अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में 3 जेसीबी, 11 ट्रैक्टर-ट्राली जप्त, 12 आरोपी गिरफ्तार

neemuch_death11

रतलाम,09 जुलाई (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार को आलोट एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी द्वारा एसडीओपी, खनिज निरीक्षक एवं पुलिस व राजस्व टीम के साथ थाना बरखेड़ाकला के ग्राम मिठनगढ़ में शिप्रा नदी पर अवैध खनन के विरुद्ध दबिश दी, जिस मौके पर खनन करते हुए 3 जेसीबी, 11 ट्रैक्टर ट्राली, 4 पानी के पंप जप्त किए गए। 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बरखेड़ाकला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पौने 2 करोड रूपए की सामग्री जप्त की गई है। इनमें 1 करोड़ 20 लाख रुपए की तीन जेसीबी मशीन, करीब 55 लाख रुपए के 11 ट्रैक्टर मय ट्राली, करीब 50 हजार रूपए चार पानी के इंजन एवं अन्य सामग्री सम्मिलित है।

टीम में तहसीलदार कैलाश डामर, खनिज निरीक्षक देवेंद्र, थाना प्रभारी आलोट अशोक निनामा, थाना प्रभारी बरखेड़ाकला विजय सनस, उपनिरीक्षक विजय बामणिया, हरिसिंह बडेरा, उदयभान राय, प्रधान आरक्षक शिवजी यादव, गोवर्धन सोलंकी, अभिषेक पाल, आरक्षक बाबूलाल मालवीय,विजेश पाटीदार, कुलदीपसिंह भाटी, राहुल पाटीदार,दीपक माली, राजमल कुमावत,महेश सेन, कमलसिंह, अभिनंदनसिंह, तरुण आर. मनोज, शिवसिंह दांगी, सैनिक नेपालसिंह, वीरेंद्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds