देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

मौत की खबर दो और पाओ 200 रुपए का मोबाइल रिचार्ज

जयपुर,14 जुलाई (इ खबरटुडे)।राजस्थान सरकार ने गर्भावस्था या प्रसव के दौरान होने वाली महिलाओं की मौत पर अंकुश लगाने के लिए अनोखी पहल की है। राज्य सरकार मातृ मृत्यु की सूचना देने वाले को 200 रुपए के मोबाइल रिचार्ज का ऑफर दे रही है।

राज्य की स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, अगर किसी गर्भवती महिला(15-49 वर्ष) की घर या रास्ते में प्रसव के दौरान मौत हो जाती है। तो उसकी सूचना देने वाले को सरकार की तरफ से 200 रुपए के मोबाइल के रिचार्ज का इनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वाले शख्स को मातृ मृत्यु के 24 घंटे के अंदर टोल फ्री नम्बर 140 पर इसकी जानकारी देनी होगी।
योजना का लक्ष्य
राज्य सरकार ने इस योजना की शुरूआत प्रत्येक मातृ मृत्यु के बारे में सही जानकारी जुटाने के लिए की है। जिससे महिला मृत्यु से मातृ मृत्यु की पहचान कर उसकी मौत के कारणों की पहचान हो सकें और मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।

 

Back to top button