मोबाईल एप से संक्रामक रोगों के फैलने की सूचना मिल सकेगी
रतलाम,19 सितंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के जिला प्रशिक्षण केन्द्र आईपीपी 6 विरियाखेडी पर इन्टीग्रेटेड हेल्थ इन्फारमेंशन पोर्टल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि वर्तमान में आईडीएसपी पोर्टल पर रिपोर्ट द्वारा संक्रामक रोगों की सूचना मिलती है । इसका स्थान नया मोबाईल एप आईएचआईपी लांच किया जाएगा।
इस एप के माध्यम से रीयल टाईम रिपोर्ट हो सकेगी। एप पर रिवोर्ट होते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला सतर्क हो जाएगा और बीमारी से बचाव संबंधी त्वरित कार्यवाही हो सकेगी। जिला एपिडेमियोजाजिस्ट डा. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि संक्रामक रोगों की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही के उद्देश्य से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है इस संबंध में चिकित्सकों का प्रशिक्षण पूर्व में ही सम्पन्न कर लिया गया है । प्रशिक्षण में जिला सर्विलेंस अधिकारी डा. जी.आर. गौड सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।