January 24, 2025

मोदी ने देहरादून में किया चारधाम हाईवे प्रोग्रामा का शिलान्‍यास

modi varanci1

देहरादून,27 दिसंबर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्‍तराखंड दौरे पर चारधाम हाईवे प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास किया। यह एक ऑल वेदर हाईवे प्रोजेक्‍ट है जो चारों धामों को एक दूसरे से जोड़ेगा। शिलान्‍यास के दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुखलाल, राज्‍यपाल और सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। सेना के विशेष विमान से उनका आगमन हुआ। वहां से वे सेना के हेलीकॉटर से राजधानी के जीटीसी हेलीपेड पहुंचे। फिर सड़क मार्ग से सभास्थल पहुंचे।राज्यपाल डॉ केके पॉल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी प्रधानमंत्री के साथ हैं। इस सड़क योजना के तहत भूस्खलन से बचने के लिए सुरंगें बनाई जाएंगी। 2020 तक प्रोजेक्ट पूरा होगा। ये योजना इससे प्रदेश की तस्वीर बदल देगी। उधर, पीएम के आने से पूर्व परेड ग्राउंड में भाजपा नेता हरक सिंह रावत, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय राज्‍य मंत्री अजय टम्‍टा ने सभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने हरीश रावत पर निशाना साधा। साथ ही एनडी तिवारी की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि हरीश रावत रोज घोषणा कर रहे। पैसा है नहीं, उधार ले रहे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि हरीश रावत प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं, बात करें पीएम मोदी की रैली को लेकर समर्थकों की, तो रैली में उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुटी है।

चार दर्जन कांग्रेसी गिरफ्तार
वहीं, पीएम मोदी का विरोध करने जा रहे चार दर्जन कांग्रेसी गिरफ्तार हुए। कांग्रेस भवन से परेड ग्राउंड की तरफ बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एस्लेहॉल चौक पर रोका और गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के नाम पर आमजन को परेशान करने के साथ ही सीबीआई के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।

You may have missed