mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Organ Donation: मृत्यु उपरान्त अंगदान कर स्व.सुरेश पीपाड़ा ने रोशन किया रतलाम का नाम

रतलाम,27 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। Organ Donation मानव सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पीपाड़ा के छोटे भाई एवं प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पीपाड़ा के बड़े भाई सुरेश पिता भेरुलाल पीपाड़ा के ब्रेनडैड होने के बाद उनके परिजनों ने उनके अंगदान कर एक अनुकरणीय पहल की है।

 स्व.श्री पीपाडा के परिजनों ने बताया कि उन्हें 23 दिसंबर को बड़ौदा अस्पताल में भर्ती कराया था |जहां 26 तारीख को ब्रेन डेड की खबर डॉक्टरों द्वारा बताने पर पुत्र श्रेयांश, बड़ी बहन श्रीमती श्रेया चिराग जैन ,छोटी बहन श्रुति ने  माता सुनीता  एवं अपने परिवार वालों से  विचार विमर्श कर अंगदान करने का निर्णय लिया| डॉक्टरों द्वारा समाजसेवी सुरेश पीपाड़ा की दो किडनी, लीवर एवं दोनों आंखें निकाली गई जोकि पीड़ित व्यक्तियों के लिए दान में दे दी गई| समाजसेवी सुरेश ने परलोक जाते-जाते भी समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण परिवार वालों के साथ मिलकर रतलाम का नाम रोशन किया|
 आज सुबह उनका अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर बड़ी संख्या में उपस्थित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समाज जनों के उपस्थिति में किया गया| सुरेश भेरुलाल जी पीपाड़ा ने जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के सचिव पद का कार्य संभाल रखा था  एवं अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान के महायज्ञ में सक्रिय सदस्य के रूप में सदैव तत्पर रहते थे| त्रिवेणी मुक्तिधाम पर सभी संस्थाओं एवं समाज की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई|

Back to top button