रतलाम

मृतकों के वारिस को दो लाख एवं घायलों को 25 हजार की सहायता

रतलाम  28 सितम्बर(इ खबरटुडे)। प्रदेश के शालेय शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन ने रतलाम शहर में कल हुई घटना में मृतकों के वारिस को दो-दो लाख रूपए एवं घायलों को 25-25 हजार रूपए देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि यह सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी। श्री जैन द्वारा क्षेत्रीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया, मध्यप्रदेश वित्त निगम अध्यक्ष हिम्मत कोठारी,रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप एवं बजरंग पुरोहित व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई। श्री जैन ने कहा कि रतलाम शहर में शांति बहाली के लिए सभी स्तरों पर पुख्ता प्रबंध किए हैं तथा सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button