मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन मे कमलनाथ,कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किए,कन्यादान योजना की राशि बढाई
भोपाल,17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ एक्शन में आ गए हैं। शपथ लेने के फौरन बाद उन्होने कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही उन्होने मध्यप्रदेश में चार बडे गारमेन्ट क्लस्टर खोलने तथा कन्यादान योजना की राशि को बढाकर 51 हजार करने की घोषणा भी की है।
शपथ ग्रहण के बाद आयोजित एक भीड भरी प्रेस वार्ता में श्री नाथ ने उक्त फेसलों की जानकारी दी। श्री नाथ ने कहा कि नीति और नियम में बदलाव नहीं बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन के लिए काम करना है। उन्होने कहा कि अधिकारियों को व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम करने के निर्देश दिए गए है।
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में र्आित गतिविधियों को प्रारंभ करना आवश्यक है। इसके लिए प्रदेश में चार बडे गारमेन्ट क्लस्टर प्रारंभ किए जाएंगे।
श्री नाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि को बढाकर 51 हजार रु. कर दिया गया है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री नाथ ने कहा कि अब तो भाजपा ने स्वयं स्वीकार कर लिया है कि उन्होने प्रदेश का खजाना पूरी तरह खाली कर दिया है। कर्जमाफी और अन्य योजनाओं के लिए आय के नए साधन खोजे जाएंगे। उन्होने कहा कि सिर्फ योजना बनाना और उन्हे लागू करना ही पर्याप्त नहीं होता,बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई खामी ना रहे इसकी चिन्ता करना सबसे अधिक जरुरी होता है। सरकारी दफ्तरों में आरएसएस की शाखाओं पर रोक लगाने के प्रश्न पर श्री नाथ ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है,बल्कि स्वयं केन्द्र सरकार के निर्देश है,जिनपर वे अमल कर रहे हैं।