Irrigation : मुख्यमंत्री ने रतलाम जिले की 9425.29 लाख रुपए लागत की 8 सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण वर्चुअल रुप से किया
रतलाम14 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 14 दिसंबर को रतलाम जिले के जल संसाधन विभाग की 9425.29 लाख रुपए लागत की 8 सिंचाई (Irrigation) योजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण भोपाल से वर्चुअल रूप से किया। इनमें 8643.16 लाख रुपए लागत की 5 योजनाओं का लोकार्पण तथा 782.13 लाख रुपए लागत की 3 सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन सम्मिलित है।
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित सिंचाई योजनाओं में 6963.40 लाख रूपए लागत की कोटेश्वर इमलीपाड़ा योजना, 299 लाख रुपए लागत की सुंडीबैराज योजना, 373.40 लाख रुपए की लागत की कलावती नाला तालाब नहर योजना, 513.31 .लाख रूपए लागत की गडावदिया तालाब तथा 494.05 मांडवी तालाब योजना सम्मिलित है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा 277.35 लाख रुपए लागत के बीबड़ोद तालाब, 388.77 लाख रूपए के हडकावाला तालाब तथा 116.01 लाख रुपए लागत के परनाला तालाब का भूमिपूजन किया गया।
ग्राम बिरमावल में आयोजित क्रार्यक्रम में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, पूर्व विधायक मथुरालाल डामर, ईश्वरलाल पाटीदार, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार, ग्राम सरपंच कन्हैयालाल मालवीय सहित जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण के दौरान कहा कि ग्राम इमलीपाड़ा में बांध की जरूरत थी, इस बांध के बनने से करीब 7 पंचायतों को इसका लाभ प्राप्त होगा। लगभग 2300 किसान इससे लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम बिरमावल के सरपंच कन्हैयालाल मालवीय से भी बात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरपंच श्री मालवीय से पूछा कि आपके क्षेत्र में सबसे ज्यादा कौनसी फसल होती है इस पर श्री मालवीय ने बताया कि ग्राम में लगभग 40% हिस्से पर नींबू की फसल का उत्पादन किया जाता है जिसमे 770 टन प्रति दिन नींबू का उत्पादन किया जाता है। सबसे ज्यादा नींबू की खपत जयपुर में की जाती है।