mainझाबुआब्रेकिंग न्यूज़

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब्त की 1 लाख से अधिक की शराब

कालीदेवी-उमरकोट,18 जनवरी (इ खबरटुडे)। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को ग्राम खजूरखो में एक मकान में छापामार कार्रवाई की। मकान में देशी व अंग्रेजी शराब की पेटियां पाई गई। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख से अधिक की आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी प्रताप पिता नाथु अजनार के मकान पर दबिश दी गई। यहां 20 पेटी देशी शराब दुबारा, 5 पेटी प्रेसीडेंट बीयर, 6 पेटी गोवा व्हीस्की तथा 5 पेटी अन्य अंग्रेजी शराब की पाई गई। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख 7 हजार 620 स्र्पए दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में एसडीओपी एसआर परिहार, एएसआई महावीर वर्मा, प्रधान आरक्षक ज्ञान बहादुर, मनोज जोशी, आरक्षक मनोहर आदि का सहयोग रहा।

Back to top button