mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रिपोर्ट में नमूने अमानक पाये जाने पर उर्वरक लायसेंस निलम्बित

रतलाम 18 जनवरी (इ खबरटुडे)। लायसेंस अथोरिटी एवं उप संचालक कृषि जिला रतलाम ने बताया कि मैसर्स सांवरिया कृषि सेवा केन्द्र, शिवगढ़ से उर्वरक निर्माता श्रीराम फर्टीलाईजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड निर्मित एस.एस.पी. एवं मैसर्स गुर्जर कृषि सेवा केन्द्र सैलाना जिला रतलाम से आर.सी.एफ.लिमिटेड निर्मित डी.ए.पी. के नमूना लेकर उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजा गया था।

जहां पर नमूनों का विष्लेषण करने पर रिपोर्ट में नमूने नाट एकारडिंग टू स्पेशिफिकेशन (अमानक) पाये गये जिसके आधार पर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 31 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए कि मैसर्स सांवरिया कृषि सेवा केन्द्र, शिवगढ़ एवं मैसर्स गुर्जर कृषि सेवा केन्द्र सैलाना जिला रतलाम की फर्म के आदेश आगामी आदेश तक निलम्बित किये गये है।

Back to top button