January 6, 2025

मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे कटक के पास पटरी से उतरे, 20 लोग घायल

indian-train5

कटक ,16 जनवरी (इ खबर टुडे)।मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से ओडिशा में कटक के पास गुरुवार सुबह टकरा जाने के बाद उसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेल अधिकारियों ने बताया कि सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना सालगांव और नेरगुंडी के बीच हुई जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस एक मालगाड़ी की गार्ड वैन से टकरा गई। बताया जा रहा है कि जहां यह हादसा हुआ उस क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है।

सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी कोहरा था लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ।

You may have missed