January 23, 2025

मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले की आज 9वीं बरसी

freak-tidal-wave-hits-mumbai

मुंबई ,26 नवंबर (इ खबरटुडे)।26 नवंबर 2008 की उस काली रात में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी समुद्री रास्ते से मुंबई में दाखिल हुए.इस हमले में हमने कई बहादुर पुलिस और सेना के जवान भी खोए, जो आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. मुंबई में हुए 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

10 आतंकियों ने 60 घंटे की कार्रवाई में 164 बेगुनाह लोगों को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया था और सैकड़ों को घायल कर दिया था.इस हमले में हमने कई बहादुर पुलिस और सेना के जवान भी खोए, जो आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. मुंबई में हुए 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
आतंकवादियों ने हमले के दौरान होटल ताज को काफी क्षतिग्रस्‍त कर दिया था.26/11 के इस खौफनाक हमले में भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया था जबकि अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था. मुंबई हमले मामले की सुनवाई के बाद कसाब को 21 नवंबर 2012 को फांसी लगी दी गई.

बता दें. आतंक का तांडव मुंबई के रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर शुरु हुआ था. स्टेशन पर मौजूद किसी यात्री को इस बात अंदाजा नहीं था कि यहां आतंक का खूनी खेल होने वाला है. आतंकियों ने वहां पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की थी और हैंड ग्रेनेड भी फेंके थे.

मुंबई के ताज होटल में आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें सात विदेशी नागरिक भी शामिल थे. ताज होटल के हेरीटेज विंग में आग लगा दी गई थी.

You may have missed