खबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

माही नदी में मछली पकडने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

रतलाम,19 सितंबर (इ खबरटुडे)। जिले के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम सेलज मईडा में माही नदी पर मछली पकडने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही रावटी पुलिस के अधिकारी मौके पर पंहुचे। तीनों युवकों के शवों की खोज के लिए गोताखोर भी बुलाए गए है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,ग्राम सेलज मईडा निवासी बबलू पिता  हलिया,अनिल पिता चतर सिंह भूरिया और कान्हा पिता सोहन चौहान गुरुवार दोपहर माही नदी पर नहाने व मछली पकडने गए थे। नदी में अचानक बहाव तेज हो जाने की वजह से तीनों युवक लहरों में फंस गए और उनकी मौत हो गई।

 

तीनों युवकों की आयु 18 से बीस वर्ष के बीच बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही रावटी पुलिस के अधिकारी मौके पर पंहुचे। तीनों युवकों के शवों की खोज के लिए गोताखोर भी बुलाए गए है। समाचार मिलने तक नदी में शवों की खोज की जा रही थी।

Back to top button