January 23, 2025

मालवा मराठा का फस्र्ट लुक टीजर यू ट्यूब पर रिलीज,कुछ ही घण्टो में हजारों ने देखा

poster

रतलाम,20 नवंबर (इ खबरटुडे)। मालवा क्षेत्र की सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म मालवा मराठा का फस्र्ट लुक टीजर यू ट्यूब पर रिलीज किया गया। टीजर के रिलीज होने के कुछ ही घण्टों में हजारों लोगों ने इसे देख लिया। यू ट्यूब पर दर्शकों ने टीजर की तारीफ में जमकर कमेन्ट्स भी किए है।

रतलाम के स्थानीय कलाकारों को लेकर निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर पूरे मालवा क्षेत्र में भारी उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म अगले वर्ष 2018 में रिलीज होगी। निर्देशक हरीश शर्मा ने बताया कि  टीजर रिलीज के फौरन बाद इसे भानपुरा पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य दिव्यानन्द तीर्थ महाराज ने भी देखा। जगदगुरु शंकराचार्य ने फिल्म की सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह फिल्म मध्यप्रदेश को फिल्म इण्डस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाने का माध्यम बनेगी। यू ट्यूब पर इस टीजर को जबर्दस्त रिस्पान्स मिल रहा है और अब तक हजारों लोग इस टीजर को देख चुके है।  सोशल मीडीया पर भी यह तेजी से वायरल हो रहा है।

You may have missed