रतलाम

माण्डू के पास पलटी योगीन्द्र सागर कालेज की बस

बडा हादसा टला,कुछ छात्रों को मामूली चोटें

रतलाम,7 फरवरी(इ खबर टुडे)। योगीन्द्र सागर कालेज के छात्र छात्राओं को लेकर माण्डू घूमने जा जा रही एक निजी यात्री बस माण्डू के समीप पलटी खा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना प्रात:ग्यारह बजे माण्डू के नजदीक मेहन्दीखेडी गांव के पास हुई। योगीन्द्र सागर इंजीनियरिंग कालेज के करीब 40 छात्रों को लेकर जा रही बस क्र.एमपी 43/पी-120 का ड्राइवर बस पर से संतुलन खो बैठा और बस पलटी खा गई। गनीमत यह रही कि कोई बडी जनहानि नहीं हुई. इस दुर्घटना में बस में सवार चार पांच बच्चों को मामूली चोटें आई,जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पंहुच गया था।

Back to top button