April 29, 2024

महाशिवरात्रि को लेकर पशुपतिनाथ मंदिर में तैयारियां जारी,एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की सभांवना

दूल्हा बने पशुपतिनाथ को लगाई हल्दी और उबटन

मंदसौर,23 फरवरी(इ खबरटुडे)। महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिव मंदिरों में तैयारियां जारी हैं। दूल्हा बने शिव की बारात निकालने के लिए भक्त पूरी तैयारी कर रहे हैं। गुरुवार सुबह पशुपतिनाथ महादेव को भक्तों ने हल्दी उबटन लगाई। इस बार पुलिस प्रशासन ने पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने के हिसाब से सारी तैयारियां की हैं। गर्भगृह में एक मिनट में 40 भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें पहले 30 सेकंड में 20 महिला तो दूसरे 30 सेकंड 20 पुरुष को प्रवेश देंगे। दिन भर यही व्यवस्था मंदिर में चलेगी।

शहर में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के अलावा सोमेश्वर महादेव, जागेश्वर महादेव, वटेश्वर महादेव, जलेश्वर महादेव सहित सभी प्रमुख शिवालयों में गुस्र्वार को भक्त तैयारियों में लगे रहे। पशुपतिनाथ मंदिर में राजभोग समिति द्वारा भगवान को हल्दी उबटन का लेप लगाया गया। एएसपी अजयप्रताप सिंह, एसडीएम एनएस राजावत सहित कई अधिकारी व कर्मचारी दिन भर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

पशुपतिनाथ मंदिर पिछले वर्ष लगभग 80 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे इस बार पुलिस प्रशासन ने एक लाख भक्तों के आने के हिसाब से ही विशेष व्यवस्थाएं की हैं। प्रवेश द्वार से गर्भगृह तक महिला-पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाकर प्रवेश दिया जाएगा। गर्भगृह के दर्शन के लिए लाइन में जगह-जगह एलईडी लगी रहेंगी। शिवना तट पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड व नपा के तैराक तैनात रहेंगे।

हर तरफ से आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
खानपुरा, घंटाघर की तरफ से जाने वाले भक्तों के लिए दोस्त पुलिस चौकी के सामने पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। चंद्रपुरा तरफ से आने वाले भक्तों के लिए कैफेटेरिया के पास खाली पड़े मैदान में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। भक्तों को लगभग 100 मीटर पैदल ही चलना होगा।
100 से अधिक पुलिस जवान रहेंगे तैनात
एएसपी अजय प्रतापसिंह ने बताया कि पर्व पर भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर व आसपास 100 से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पुुलिस जवान वॉच टॉवर पर दूरबीन से लोगों पर नजर रखेंगे। मंदिर परिसर में एक अस्थायी कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds