महापौर के 38, अध्यक्ष के 102 और पार्षद के लिये 1593 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत
भोपाल 29 जुलाई (इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन में 12 अगस्त को होने वाले मतदान के लिये महापौर पद के लिये 38, अध्यक्ष के लिये 102 और पार्षद के लिये 1593 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। कुल 11 नगरीय निकाय में निर्वाचन होगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि महापौर पद के लिये नगरपालिक निगम उज्जैन में 24 और मुरैना में 14 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिये नगरपालिका परिषद विदिशा में 12, हरदा में 8 एवं सारंगपुर में 24 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये हैं।
नगर परिषद धुवारा में 12, लाँजी में 10, भैंसदेही में 10, सुवासरा में 6, चाक घाट में 7 और कोटर में 13 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। सभी 11 नगरीय निकाय में पार्षद पद के लिये कुल 1593 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये हैं।
नाम निर्देशन-पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। मतदान 12 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 16 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी।